प्रिय दर्शकों,
अब सिर्फ 60 मिनट में साँची, मांडू, ओरछा और बांधवगढ़ जैसे ऐतिहासिक स्थलों की झलक पाना संभव है तो भी बिना कहीं
जाए!
भोपाल के राज्य संग्रहालय में स्थापित “आँखों देखा” वर्चुअल रिएलिटी सेंटर को पत्रिका प्लस ने अपने समाचार में
विशेष रूप से प्रस्तुत किया है।
यह डिजिटल संग्रहालय 6 अनोखे सेगमेंट्स में बँटा है, जिसमें 360° वर्चुअल टूर, श्री-वी इल्यूज़न, डॉक्यूमेंट्री,
लेगो फील द डॉट, सैंड रूम और थीम के अनुसार समय-समय पर बदलता रहने वाला कंटेंट शामिल है।
यह अनुभव न केवल मनोरंजक है, बल्कि स्कूलों बच्चों से लेकर शोधकर्ताओं तक के लिए अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक भी
है।